13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

5830मी०”हिडन पास गुप्तखाल”पार करने वाले पांडुकेश्वर के युवा ट्रैकर राहुल मेहता का नाम India 🇮🇳 Book of Records में दर्ज

उत्तराखंड के सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ के पाण्डुकेश्वर गाँव के जोशीले युवा राहुल मेहता ने कम उम्र में बड़े साहसिक कारनामे के चलते उत्तराखंड सहित पूरे देश का नाम रोशन करते हुए अपनी उपलब्धियों के बलबूते India Book Of Records में अपना नाम दर्ज करवाया है।
बता दें की ये सम्मान उन्हे गत वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में सबसे दुरह दुर्गम माने जाने वाले 5,830 मीटर गुप्तख़ाल दर्रे को विषम परिस्थितियों में सफलतापूर्वक़ पार कर देश का तिरंगा फहराया था।


जोशीमठ ब्लॉक में स्थित 5830मी० की ऊँचाई पर स्थित गुप्त खाल पास उत्तराखंड की उच्चतम शिखरों वाला सबसे दुरह ट्रैकिंग मार्ग है। इस हिडन पास को पहली बार ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ ने सन1933 में सफलता पूर्वक पार किया था।

जिसके 77 वर्षों बाद वर्ष 2010 में दिल्ली के पथारोही दल व वर्ष 2019 में बैंगलोर के दल ने इस दर्रे को पार किया। ऐसे में माउंटेन ट्रैक्स बद्रीनाथ के राहुल मेहता, उत्तरकाशी के गंगा राणा और ऊखीमठ, रांसी के मुकेश नेगी अक्टूबर माह के पोस्ट मानसून सीजन में इस पास को समिट करने वाले पहले ट्रैकर दल बने और इंडिया रिकॉर्ड बुक में अपने नाम ये उपलब्धि दर्ज करा गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!