देहरादून राजधानी देहरादून के नगर निगम ऑडिटोरियम टाउन हॉल में एक चैरिटी महासंगीत समारोह का आयोजन किया गया।उत्तराखंड के प्रसिद्ध नवीन म्यूजिकल ग्रुप ने किशोर कुमार जी की याद में उनके जन्मदिन को बड़ी धूम-धाम से मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत ऋषभ वैध्य की अगुवाई में गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से की गई जिसे स्थानीय कंचन संगीत कला केंद्र के 12 बच्चों ने लाइव अपनी इंस्ट्रूमेंट्स बजाकर प्रस्तुत किया,जिसे सतेश्वरी भट्ट व सोनू बिष्ट ने तैयार कराया।
ग्रुप के फाउंडर प्रेसिडेंट व जाने-माने गायक नवीन कुमार व उनके ग्रुप के 10 गायकों ने मिलकर किशोर कुमार जी के सुरीले डुएट्स को गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया घर काम की के मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा देहरादून महापौर अति विशिष्ट अतिथि कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जी व अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल रहे कार्यक्रम में अपना सहयोग योगदान निम्न सम्मानित व्यक्तियों ने दिया भा ज पा पार्षद अंकित अग्रवाल भा ज पा पार्षद अमिता सिंह,गौरव खंडेलवाल, संजीव अग्रवाल,विशाल भारद्वाज, आश्विन शर्मा,सौरभ सक्सेना पराग सक्सेना, रौशन लाल अग्रवाल योगेश,जे पी गर्ग,अनिर्बान रॉय,इंद्रजीत रॉय अग्रवाल,चंद्रशेखर पांडेय,नवनीत सेठी,आशीष अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता,वीरेंद्र रावत आदि ।
कार्यक्रम का शुभारंभ किशोर कुमार जी के बेहतरीन गीत मैं हूं झूम झूम झूम झूम झुमरू को नवीन कुमार ने अपनी आवाज में गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।पीयूष निगम के गीत “यह मौसम आया है” ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका मनीषा आले ने अपने सभी डुएट से सभी का दिल जीत लिया व श्रोताओं की तालियां बटोरी ।
कार्यक्रम की खासियत यह रही कि किशोर जी के सभी गीत डुएट्स थे संगीत के कार्यक्रम में किशोर कुमार जी के गीतों को तो गाया ही साथ ही ग्रुप ने एक सामाजिक कार्य भी किया देहरादून शहर के चार प्रतिभाशाली होनहार जरूरतमंद बच्चों आयुष बामनिया,ऋषभ वैध्य, अनमोल रावत व अभिषेक पंवार को भी सम्मानित किया गया जिसमें धनराशि के साथ-साथ उनके पेरेंट्स को भी आदर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में राम अस्वाल और डॉ नूतन गैरोला ने “ले मैंने कसम ली” गीत गाकर ने समा बांध दिया।
मोहन सिंह नेगी और हेमा जी ने “शोखियों में घोला जाए” से सभी को खुश कर दिया,कमल थापा और प्रीति ने “पर्वत के पीछे चंबे दा गांव” संदीप अग्रवाल और मनीषा के गीत “शायद मेरी शादी का ख्याल” श्रोताओं को बहुत पसंद आया नरेश चमोली व प्रीति ने “मेरी सोनी मेरी तमन्ना” जैसे बेहतरीन गीत को गाया और श्रोताओं का दिल जीत लिया। नवीन कुमार व ग्रुप के सभी मेंबर्स ने किशोर दा के नाम का बड़ा केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया।
अंत मे प्रसिद्ध कैफ़े स्पाइस बॉक्स के सौजन्य से सभी अतिथियों व श्रीताओं को खाने के डिब्बे भी दिए गए सभी मोमेंटोज़ को सेठी स्पोर्ट्स ने उपलब्ध कराए। इम्प्रैशन प्रिंटिंग प्रेस ने कार्यक्रम का प्रचार किया।
गणपति ट्रेडर्स ने सभी कलाकारों को टी शर्ट्स भी वितरित की।