13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

हरिद्वार आ रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत, बाइक से जोरदार भिड़ंत होने से लगी ट्रक में भीषण आग

हरिद्वार: उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है। जहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसे ने दो दोस्तों की जान ले ली। ये दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा की ओर रहे थे। की इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर चेसिस में फंसी बुलेट से उठी चिंगारी से दवाइयों से भरे ट्रक में भी भयानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। तो वहीं घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में हुआ। जहां तीन युवक इस भीषण हादसे का शिकार हो गए। तो उधर पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार पलवल के रहने वाले रवि (28), सुभाष (30) और सुंदर (32) दोस्त हैं। तीनों युवक बुलेट बाइक लेकर रविवार देर रात हरिद्वार के लिए निकले थे।


तीनों मसूरी थानाक्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गांव कुड़ियागढ़ी के सामने पहुंचे ही थे की तभी अचानक बेकाबू ट्रक की चपेट में उनकी बुलेट आ गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों दोस्त बुलेट के साथ ट्रक की चेसिस में फंसकर सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस दौरान बुलेट से उठी चिंगारियों ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक पर भीषण आग लग गई। राहगीरों ने तीनों युवकों को किसी तरह नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी इस बीच रवि और सुभाष की मौत हो चुकी थी। तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है।जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।तो वहीं पुलिस के अनुसार ट्रक में लाखों की दवाइयां भरी हुई थीं, जो कि जलकर खाक हो गई है । उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। तो वहीं फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब ढाई घंटे की कड़ी मसकत करनी पड़ी।जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फ़िलहाल पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!