राज्य की जनता प्रदेश सरकार की नीतियों से परेशानः खंडूरी

देहरादून। प्रदेश की जनता में राज्य की भाजपा सरकार के काम और नीतियों को लेकर भारी आक्रोश है। राज्य की बदहाल सड़कें और चिकित्सा व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर जनता में भारी नाराजगी है और वह केंद्र तथा राज्य में बड़ा बदलाव चाहती है।
यह बात शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने कही। पीसीसी द्वारा प्रदत्त कार्यक्रम के तहत अपने पांच दिवसीय गढ़वाल मंडल के दौरे से लौटे मनीष खंडूरी ने कहा कि उन्होंने चमोली,पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, टिहरी आदि तमाम स्थानों पर आम लोगों के बीच जाकर उनसे उनके मन की बात जानने की कोशिश की। मनीष खंडूरी का कहना है कि लोग सरकार की नीतियों और कामों से संतुष्ट नहीं है। राज्य में इस समय सबसे खराब स्थिति सड़कों की है। जिन्हे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और उन्ह ेंआवागमन में भारी दिक्कतें हो रही है। कोटद्वार में टूटे पुल की मरम्मत न होने से लोग परेशान है चमोली में इलाज के अभाव में लोगों की मौत हो रही है। तीर्थपुरोहित अपने भवनों के मालिकाना हक को लेकर आंदोलित है लेकिन उनकी बात तक सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा की पौड़ी में लोग डेंगू से परेशान हैं तथा उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। आपदा प्रभावित मारे मारे फिर रहे हैं और उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिल पा रही है, वहीं अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय न मिलने का मुद्दा भी हमारे सामने है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here