उत्तरकाशी-: जनपद के धरासू में खाई में गिरी एक महिला को यातायात ड्यूटी में तैनात निरीक्षक व उनके पुलिसकर्मियों ने त्वरित रिस्पांस देते हुए खाई में उतर घायल महिला को अपनी पीठ पर लादकर खाई से बाहर निकाल 112 की सहायता से चिन्यालीसौड़ अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में वर्तमान में चारधाम यात्रा के चलते यातायात व्यवस्था संभालने को यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ स्वयं अपने कांस्टेबल राजेश उनियाल व चालक शिवमंगल सिंह के साथ धरासू बैंड के पास व्यवस्था संभाले हुए थे जिस दौरान धरासू बैंड के पास खड़े कुछ लोगों द्वारा एक महिला के खाई में गिरे होने की जानकारी दी गयी जोकि दर्द से कराह रही थी। जानकारी पाकर यातायात निरीक्षक द्वारा तुरंत 112 को सूचित कर स्वयं अपने कर्मियों के साथ महिला की सहायता को जाया गया। मौके पर उनके द्वारा एक महिला को नीचे खाई में गिरा हुआ देख बिन मौका गवाएं अपने दोनों कांस्टेबल को रस्सी लेकर नीचे खाई में उतारा व स्वयं एक छोर पर रस्सी पकड़ खड़े हो गए। जिसके बाद कांस्टेबल शिवमंगल सिंह द्वारा महिला को अपनी पीठ पर लादकर रस्सी के सहारे आगे चला गया व कांस्टेबल राजेश द्वारा उनके पीछे चल चढ़ाई में पीछे से सहारा दिया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची 112 टीम उपनिरिक्षक द्वारा निरीक्षक यातायात व लोगों की रस्सी खींचने में सहायता कर महिला को मुख्य सड़क तक लाया गया।
112 द्वारा महिला को नजदीकी चिन्यालीसौड़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां वह उपचाराधीन है। महिला का नाम संगीता बताया गया है जो चिन्याली की निवासी है।