देहरादून/डोईवाला
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, शीशपाल अग्रवाल के चाचा के लड़के के घर पर दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट कर दी। बदमाश पूरी रेकी कर कर ही घर में घुसे, करीब 1 घंटा घर में लूटपाट को अंजाम दिया गया, बदमाश करीब 11:00 बजे घर में घुसे थे। बदमाशों को पूरी जानकारी थी कि शीशपाल अग्रवाल सुबह दुकान कब जाते और दिन में खाना खाने किस समय आते है। 6 बदमाशों ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी सहित और दो महिलाओं को बंधक बनाकर घर मे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। करीब 1 घंटे तक लुटेरे घर में लूटपाट करते रहे, लेकिन घटना की भनक तक किसी पड़ोसी को नहीं लगी।
शनिवार दोपहर डोईवाला में डकैती की इस घटना से आसपास दहशत है। व्यापारी शीशपाल का आवास घराट गली डोईवाला क्षेत्र में है। डोईवाला चौक पर उनकी जनरल स्टोर की दुकान है। घटना के वक्त उनकी पत्नी ममता के अलावा काम करने वाली दो महिलाएं (नोकरानी) भी थी। डकेतों ने तीनों को कमरे में बंद करने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों ने घर में रखे सारे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। लगभग 1 करोड की डकैती होने का अनुमान लगाया जा रहा है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। साक्ष्यों की तलाश की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची।
6 लोगो के गिरोह ने डोईवाला बाजार में दिन दहाडे दिया डकैती को अंजाम,
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शशिपाल अग्रवाल के घर पर डकैतों ने बोला हमला,
डकैत गिरोह ने शीसपाल के परिजनों के गले पर चाकू रख दिया डकैती की घटना को अंजाम
घटना को लेकर डोईवाला में खोफ का माहोल,
मौके पर पहुंची पुलिस ने की छानबीन शुरू
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ अनिल कुमार मौके पर।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर हुई डकैती की घटना से क्षेत्र में दहशत है। बदमाशों ने उनके चचेरे भाई की पत्नी सहित दो महिलाओं को बंधक बनाकर घर लूटा। 6 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। लेकिन इस दौरान किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी।