उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया और जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया घर की खुशियां मातम में बदल गई ।वही मिली जानकारी के मुताबिक कोटला बुरी गांव निवासी 35 वर्षीय दीपा देवी बीते मंगलवार की शाम अपने घर के सामने वाली गली से गुजर रही थी।जिस दौरान गली में घूम रहे आवारा सामने उसे अपने सिंह ऊपर उठाकर भटकना शुरू कर दिया दीपा ने सांड के चंगुल से बचने काकई प्रयास किया लेकिनसामने उसे कई बार अपने सीने पर उठाकर जमीन पर पटका जिससे देख मौके पर दौड़े लोगों ने दीपा को सांड के चंगुल से बचाया इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दीपा देवी को एसडीएच उपचार के लिए पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।अपने पीछे महिला 4 बच्चों को छोड़ गए 4 बच्चों के सिर से मां की ममता का साया हमेशा के लिए छूट गयावहीं परिजनों द्वारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और आर्थिक मुआवजा देने की मांग की गई है फिलहाल पुलिस ने दीपा के शव का पंचनामा भरकर रात को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया वही आज उसका पोस्टमार्टम करवाकर सबको परिजनों के हवाले कर दिया गया है बता दें कि लंबे समय से सांड खुले घूमते नजर आते हैं कभी सड़कों परतो कभी गली गलियारों में वाहन चला रहे वाहन चालकों के आगे आ जाते हैं जिससे कई लोग उनको बचाने के चक्कर में तो कहीं खुद को बचाने के चक्कर में चोटिल हुए हैं ।