देवभूमि उत्तराखंड की तो बत ही निराली है यह पर हुनर सबको बिरासत में मिलता है ये बाबा बद्री विशाल की कृपा है या माँ भगवती नंदा का आशीर्वाद है इस भूमि के लाल हर क्षेत्र में अपनी एक पहचान को बनाये हुए हैं। इन्ही में से एक है पवनदीप राजन जी हां। उत्तराखंड स्थित चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन भी इन दिनों अपनी आवाज से हजारों करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके हैं। इंडियन आइडल फेम पवनदीप की इस हुनर की सम्पूर्ण विश्व में प्रशंसा हो रही है। पवनदीप में न सिर्फ गायन में निपुण है, बल्कि वह कई प्रकार के वाद्य यंत्रों को भी भली भांति प्ले कर लेते हैं। पवनदीप तबला, गिटार व ड्रम बजाने में भी माहिर हैं। उन्होंने छोटी उम्र में ही तबला वादन शुरू कर दिया था। उनकी गायिकी की तो बड़ी-बड़ी हस्तियां फैन हैं। देवभूमि के इस लाल को संगीत विरासत में मिला है। उनके दादा स्व. रति राजन और नानी कबूतरी देवी अपने जमाने के सुप्रसिद्ध लोकगायक थे। बता दे की पवनदीप को उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने संगीत सिखायाऔर आज बुलंदियां उनके कदम चूम रही है।