गंगा नदी में बहा युवक , SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

आज दिनाँक 05-07-2022 को दोपहर में थाना लक्ष्मण झूला से सूचना प्राप्त हुई की फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति बह गया है।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

गौरतलब है कि छह लोगों का ग्रुप नहाने के लिए फूलचट्टी आया था । अचानक जल स्तर बढ़ने से एक व्यक्ति बहने लगा, जिसको गोल्फ रैपिड तक बहते हुए देखा गया। बहने वाला युवक भारतीय सेना का जवान है जो छुटी में घर आया था और घूमने के लिए ऋषिकेश में आया हुआ था।

एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे नदी से भारतीय सेना के जवान को खोज निकाला व तुरन्त अस्पताल भिजवाया ।राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित किया गया।

 

 

 

 

नाम मृतक:- नितुल यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र श्री देवेंद्र
निवासी :- ग्राम गंडाला, तहसील बहरोड़, थाना निवराना, अलवर राजस्थान।

एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम

किशोर कुमार
मातबर सिंह
जितेंद्र रावत
रमेश भट्ट
शिवम
सूरज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here