आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस छोड़कर आम में शामिल हुई किसान नेता जगतार बाजवा की पत्नी सुनीता टम्टा बाजवा को बाजपुर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। इस बीच भाजपा छोड़ बसपा में शामिल हुए विजयपाल जाटव भी मुकाबले में आने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने लगे हैं।
बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ जमीन व दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की लड़ाई लडऩे वाले जगतार बाजवा की पत्नी सुनीता टम्टा बाजवा पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र में कांग्रेस का झंडा बुलंद किए हुए थीं। उनके प्रयासों को देखते हुए कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान श्रीरामभवन धर्मशाला में हुई सभा में बड़े नेताओं द्वारा भी मंच से उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही थी जिसके चलते सुनीता टम्टा बाजवा व उनके समर्थकों ने तैयारी भी शुरू कर दी थी। यह बात दीगर है कि यह सब तब की बातें हैं जब यशपाल आर्य कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे और जब यशपाल आर्य कांग्रेस में वापसी कर गए तो सुनीता टम्टा के टिकट कटने की चर्चाएं तेज हो गईं। और हुआ थी बिल्कुल ऐसा ही, लेकिन सुनीता टम्टा को टिकट मिलने का पूरा भरोसा था जिसके चलते वह अंतिम समय तक मजबूती से अपनी दावेदारी को बरकरार रखे हुए थीं।