पुरस्कार प्राप्त होने पर निगम कार्मिकों में खुशी की लहर है

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के राज्य
चैप्टर द्वारा आयोजित गुणवत्ता सम्मेलन में यूज़ एवीएन लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडियावीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने यह पुरस्कार कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री गणेश जोशी जी एवं हंस फाउंडेशन से माता मंगला जी के हाथों प्राप्त किया। यूजेवीएन लिमिटेड को यह पुरस्कार ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए निगम के उच्चकोटि के गुणवत्तापूर्ण कार्यों हेतु दिया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने पुरस्कार का श्रेय निगम के कार्मिकों की लगन, मेहनत और कार्यकुशलता को देते हुए कहा कि निगम राज्य को ऊर्जा प्रदेश बनाने की दिशा में रचनात्मक रूप से सक्रिय हैं। पुरस्कार प्राप्त होने पर निगम कार्मिकों में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here