सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फायर कर हाथी को भगाया। कई घंटे बाद मार्ग पर आवाजाही सुचारू हो सकी।ऋषिकेश में सावन मास की नीलकंठ यात्रा जारी है बड़ी संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं। पैदल मार्ग से ही श्रद्धालु वापसी कर रहे हैं। शुक्रवार की शाम पैदल मार्ग के समीप जंगल से निकलकर एक हाथी अचानक रास्ते पर निकल आया। सामने हाथी को देखकर इस मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालु सुरक्षित दूरी बनाकर दूर खड़े हो गए। वन विभाग के कर्मचारियों को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई राउंड हवाई फायर करने के बाद भी हाथी यहां से हिलने को तैयार नहीं थे। इस दौरान इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई। लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि शाम करीब छह बजे बाघ खाला स्वर्गाश्रम मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर पैदल मार्ग पर यह हाथी निकला। जब काफी देर तक हाथी यहां से नहीं हटा तो इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ पैदल मार्ग पर की श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई। देर रात हाथी यहीं पर मौजूद था।