शादी की खुशियां मातम में बदल गई शहनाई यों के बीच सुनाई देने लगी तो दर्दनाक हादसे की गूंज ,ऐसे दर्दनाक हादसों में एक और बेहद दिल दहला देने वाला हादसा जुड़ गया है आपको बता दें कि जनपद पौड़ी के पैठाणी में बारात से लौट रहे मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस दौरान दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पैठाणी थाना क्षेत्र के सिलौली गांव के समीप 12 से लौटते समय मैक्स वाहन नियंत्रण होकर गहरी खाई में जा गिरा स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई वहीं हादसे में जाग गांव की एक ही परिवार की दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई ।
इस संबंध में पैठाणी थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि मैक्स वाहन में 14 बराती सवार थे, जहां बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटना में चालक अंकित पुत्र प्रकाश लाल निवासी स्योली तत्ली,हयात सिंह पुत्र प्रताप सिंह सिलौली,मेहरबान सिंह पुत्र केदार सिंह सिलौली, जांख निवासी कमल की बड़ी पुत्री अंबिका और 5 वर्षीय दृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घायलों को 108 सेवा के माध्यम से सीएचसी पैठाणी व 7 को सीएचस पाबौ में भर्ती कराया गया ।जहां सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मोनिका ने दम तोड़ दिया तो वही यहां से 6 घायलों को जिला अस्पताल को रेफर करा दिया गया वही इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।इस विश्व दुर्घटना पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दुख जताया है, धन सिंह रावत ने अपने पेज पर लिखा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत स्योली के पास हुई वाहन दुर्घटना में 6 लोगों के हताहत होने की सूचना से मन बहुत व्यथित हुआ दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार मुहैया कराने के लिए जिला अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं सिलौली ,से बारात लेकर डोबरी लौटते हुए यह दुर्घटना घटित हुई है। वहीं इस दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है ।