कोटद्वार -उत्तराखंड में आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं बता दें कि पौड़ी जनपद के कोटद्वार में चोरों ने एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया और इस बात की पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी आलम यह कि पुलिस के नाक के नीचे से क्षेत्र में अब तक एक ही महीने में तीन घटनाएं सामने आ चुकी है वही फिर से कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी में चोरों ने रात एक घर पर सेंध लगाई और लाखों की ज्वेलरी तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घर का मुआयना कर घर के मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक महिला को घर पर साफ सफाई के लिए चाबी दी थी उसने आज सुबह यानी रविवार को फोन पर बताया कि घर में ताला टूटा हुआ है जिसके बाद सुनील आनन-फानन में घर पहुंचा और उसने दरवाजा खोलकर देखा तो सारा सामान उथल-पुथल होकर बिखरा हुआ था और लॉकर भी टूटा हुआ था उन्होंने बताया कि घर से लगभग ₹5 लाख रुपए के सोने के आभूषण और ₹50000 की नगदी गायब है बता दें कि सुनील जुयाल ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर मौके से पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया घंटे के बारे में जानकारी ली वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ब्रह्मपुरी बालासौड़ निवासी सुनील जुयाल के घर का ताला तोड़ कर चोर ज्वेलरी और नगदी ले गए हैं वहीं पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्द कर लिया गया है।