13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

हरदा स्वयं ही पहुँचे डायट डीएलएड को समर्थन करने दिया ये आश्वासन

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने प्रशिक्षितों को लेकर कहा कि ये योग्य हैं तथा इनके साथ अनन्याय हो रहा है। इस दौरान हरदा ने धरने में डायट प्रशिक्षितों को हो रही परेशानियों और अव्यवस्थाओं के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए धरना प्रशिक्षितों को रहने हेतु कमरे, खाने हेतु दोपहर के भोजन को व्यवस्था का आश्वासन दिया, परन्तु डायट डीएलएड संगठन ने उनकी पेशकश पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया और उन्होंने कहा कि हम भावी शिक्षक है और हमारी सिर्फ एक मात्र मांग है कि हमारी नियुक्ति शीग्र अति शीग्र हो। इसी के लिए हम यहां धरना पर है तथा आप हमारी इस मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखें। हरदा ने डायट प्रशिक्षितों को मीडिया के समक्ष आश्वासन दिया है कि आपकी नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कराने को लेकर हम हर सम्भव सहयोग करेंगे और जो भी असुविधा आपको हो रही है, उसके लिए हमें खेद है।
वहीं इस दौरान दिन के कार्यक्रमों में डायट प्रशिक्षितों द्वारा विभाग को निरंतर अपनी मांगों को रखने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षितों का कहना है कि विभाग की लेटलतीफी के कारण प्राथमिक शिक्षक भर्ती लटकी हुई है, जिस पर न विभाग और न ही सरकार कोई सकारात्मक रुख अपना रही है। बताते चले कि जुलाई 2017 से प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नही हुई है, पहले से ही शिक्षकों की कमी जूझ रहे प्राथमिक विद्यालय में सेवारत प्राथमिक शिक्षकों के प्रमोशन से विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी हो गयी है। वहीं प्रशिक्षितों का कहना है कि गुणवत्तापरक शिक्षा के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 13 जनपदों में उन्हें कठिन प्रशिक्षण कराया गया, लेकिन प्रशिक्षण पूर्ण होने के 19 माह बाद भी डायट प्रशिक्षितों को नियुक्ति नही मिल पाई है।नियुक्ति नही मिलने से डायट प्रशिक्षित हताश और परेशान हैं। राजकीय डायट डीएलएड संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम साह ने बताया कि जब तक विभाग हमें नियुक्ति पत्र जारी नही कर देता तब तक सभी प्रशिक्षित लगातार दिन रात धरने में डटे रहेंगे।
प्रशिक्षित मुकेश टम्टा ने बताया कि संग़ठन शीग्र ही सरकार के द्वारा भर्ती हेतु किये प्रयासों और भर्ती पूरी होने में आने वाली समस्याओं के लिए पोस्टर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान क्रमिक अनशन में उत्तरकाशी डायट से संदीप थपलियाल, चमोली डायट से अनूप सिंह बैठे। धरने में प्रमोद शर्मा, शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र मेहता, मुकेश बोरा, पंकज कुमार, मनोज जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!