देहरादून। पॉलिसी के नाम पर लाखों की घोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि कुछ दिवस पूर्व एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें देहरादून निवासी एक व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को एक पालिसी का अधिकारी बताते हुए पालिसी खुलवाने व खुलवाकर उसको गलत बताकर ठीक कराने के नाम पर व पॉलिसी की यूनिट वैल्यू पर अनेक लाभ कमाने का लालच देकर अलगकृअलग तिथियो मे विभिन्न खातों में कुल 36,99,084.36 रूपये की धोखाधड़ी की गयी थी। मामले मेें साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान घटना में तकनीकी विश्लेषण से प्रकाश में आये 3 आरोपियों अंकित पुत्र श्यामपाल सिह निवासी बमनौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश को दोघाट बागपत उत्तर प्रदेश से तथा मिन्टू कुमार पुत्र कृष्ण पाल सिह निवासी बमनौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश व गौतम कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी बमनौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश को नोयडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार गौतम कुमार से की गई पूछताछ में उसके द्वारा थाना बोराडी नई दिल्ली क्षेत्र में साइबर अपराध एवं धोखाधडी में संलिप्त एक कॉल सैन्टर की जानकारी दी गई। इस पर उत्तराखण्ड पुलिस व दिल्ली पुलिस ने समन्वय स्थापित कर उक्त काल सेंटर से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज कर उन्हे दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।