राजधानी देहरादून में सोमवार को दोपहर के समय मौसम ने अचानक बदल गयाऔर तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर धूल के गुबार उड़े।वहीं इस दौरान तेज हवाएं चल रही थीं जिसके कारण जो लोग उस वक्त सड़कों पर थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तो वहीं इस कारण कुठाल गेट चौकी के पास बड़ा हादसा भी घटित हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुठाल गेट चौकी के सामने आंधी-तूफान के कारण पेड़ के नीचे दब जाने से ट्रैक्टर में सवार 5 लोग घायल हो गये। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को आरी से काटकर नीचे दबे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नज़दीकी अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया।वहीं जानकारी मिली है कि घायलों में 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है।