चंपावत में आंधी तूफान में बरफाया कहर ,पेड़ गिरने से हुई दो की मौत 6 अन्य घायल
उत्तराखंड राज्य में मौसम ने अचानक करवट बदली जिस कारण राज्य के कई हिस्सों में मौसम खराब हो गया और तेज आंधी तूफान होने के चलते कई जगहों पर हाथ से हो गए तो वही यह मौसम चंपावत जिले में काल बनकर साबित हुआ बता दें कि तेज आंधी तूफान होने के चलते चंपावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन रोड पर बीती देर शाम तेज आंधी तूफान होने से पेड़ गिर गये और आठ लोग इसके नीचे दब गए , जिसमें दो कि दबने से मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों और घायलों को पेड़ों के नीचे से निकाल दिया गया जिसके बाद घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल टनकपुर में भर्ती कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पेड़ की चपेट में आने से मोहित कश्यप उम्र 17 वर्ष निवासी बरेली मोहम्मद उमर उम्र60 वर्ष निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहम्मद हबीब उम्र सा 65 वर्ष निवासी न्यूरिया पीलीभीत पारस कश्यप उम्र 18 वर्ष निवासी बरेली ,जब्बार हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी टनकपुर , हिमांशु तिवारी निवासी श्यामलाताल,कुणाल निवासी टनकपुर एवं सुभान निवासी टनकपुर घायल हो गए तो वहीं इस दौरान राहत बचाव टीम को तेज हवाओं व खराब मौसम के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा खराब मौसम के चलते राज्य के कई जगहों पर काफी नुकसान देखने को मिला |