20.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024

स्कूल वैन संचालकों की समस्याओं के निवारण हेतु संगठन के पदाधिकारी मिले उत्तराखंड परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास से

स्कूल वैन संचालकों की समस्याओं के निवारण हेतु संगठन के पदाधिकारी मिले उत्तराखंड परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास जी से
आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो० के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता जी के नेतृत्व में स्कूल वैन वाहन चालकों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास जी से मिला।

प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता ने मंत्री जी को बताया कि कोविड कार्यकाल की मार झेल रहे स्कूल वैन वाहन चालक अब परिवहन विभाग की पेनल्टी व चालान से परेशान है। दो वर्षों से स्कूल वैन घर पर खड़ी है बमुश्किल स्कूल वाहन चालकों ने अपना व अपने परिवार का भरण पोषण किया। 11 अप्रैल से स्कूल खुले हैं,स्कूल खुलते ही वाहन चालको ने बच्चों को लाने ले जाने का कार्य शुरू किया परंतु परिवहन विभाग द्वारा बिना मोहलत दिए उनके कागजात चेक करने के नाम पर उनके भारी-भरकम चालान काटने शुरू कर दिए गए है। स्कूल वैन चालक वैन संचालन में कितनी कठिनाइयों का सामना कर रहा है इस बात से परिवहन विभाग भी भलीभांति परिचित है।श्री सचिन गुप्ता ने लिखित रूप में परिवहन मंत्री जी को स्कूल वैन संचालन में होने वाले इंश्योरेंस, टैक्स परमिट फीस, गाड़ी मेंटेनेंस, पेट्रोल ड्राइवर खर्चा आदि सभी का विवरण दिया व बताया कि कागजात तयार कराने में काम से कम चालक को 60,000 हजार रुपये वर्तमान में चाहिए *श्री सचिन गुप्ता ने मा० परिवहन मंत्री जी से आग्रह पुर्वक गाड़ियों के कागजात पूरे करने में 6 माह की समय की मांग के साथ 5 सूत्रीय मांग पत्र भी सोपा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!