उत्तराखंड शासन के निर्देश पर शनिवार यानि आज मेगा टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत जनपद में 30 हजार लोगों को कोरोना बचाव टीका लगाया जाएगा।इस अभियान का आरंभ राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निरंकारी सत्संग भवन में बने टीकाकरण सेंटर , त्यागी रोड रेस्ट कैंप में किया जाना प्रस्तावित है।
इसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस केंद्र पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर लोग टीकाकरण के लिए पहुंच सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को जिले के हर एक टीकाकरण बूथ पर कम से कम 200 लोगों का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है।
वहीं जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद में टीकाकरण नहीं किया गया। डॉ. उप्रेती ने बताया कि शुक्रवार को ही शनिवार के मेगा टीकाकरण हेतु तैयारी पूरी कर ली गई थी। लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है।