आज नगर आयुक्त महोदय से मुलाकात दून बिहार मे भूमाफिया नवीन कुमार गुप्ता द्वारा नगर निगम की भूमि को कब्जा कर खुर्द बुर्द करने मे लगा

आज नगर आयुक्त महोदय से मुलाकात दून बिहार मे भूमाफिया नवीन कुमार गुप्ता द्वारा नगर निगम की भूमि को कब्जा कर खुर्द बुर्द करने मे लगा हुआ है और निगम के नाले पर कई मीटर अवैध पुश्ता लगा कर कब्जा कर निर्माण करवा रहा है । जबकि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दो-तीन बार कार्य रुकवा कर चौकी में भी अवगत करवा दिया गया परन्तु उसके बावजूद भी आज भी भूमाफिया नवीन कुमार गुप्ता सरकारी भूमि को कब्जा कर रहा है । इस बात पर आज पार्षद नगर आयुक्त महोदय से मुलाकात की बिल्डर द्वारा अवैध पुश्ते पर कार्यवाही करनें के लिये कहॉं ताकि इन्दिरा कालौनी जैसा हाल न हो जब 4-5 मौतें हो जाये।तब नेता, अधिकारी गण और विभाग मौके पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपण करते रह जाते है ।
नगर आयुक्त महोदय ने तुरंत अवैध पुश्ते को तोड़ने के आदेश दिये और भूमाफिया के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनें को कहा ।
पार्षदो ने कहॉं अगर अधिकारी भूमाफिया के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं करते है। तो हमे मजबूर होकर विभाग और बिल्डर के खिलाफ़ कोर्ट की शरण मे जायेगे । इस मौके पर मा0 पार्षद भूपेन्द्र कठैत , संजय नौटियाल, नन्दनी शर्मा , सत्येन्द्र नाथ , कमल थापा , चुन्नी लाल जी, योगेश घाघट , आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here