आज वार्ड 50 में हरेला पर्व पर वृक्ष पुजन के साथ की गई कार्यक्रम की शुरुआत

आज वार्ड 50 में हरेला पर्व पर वृक्ष पुजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सर्वप्रथम सभी के सम्मान के बाद नगर निगम देहरादून के स्वच्छता कर्मचारी कोरोना वारियर्स को सम्मान स्वरूप उपहार वितरण किया गया। महानगर अध्यक्षा कमली भट्ट , मण्डल अध्यक्ष सुभाष यादव , महानगर पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत सिंह भण्डारी,पूर्व पार्षद .प्रेम सिंह नेगी द्वारा इन्हे सम्मान किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण का अभियान के तहत अम्बीवाला गुरुद्वारे के जंगल में वृक्षारोपण
कार्य किया गया । कार्यक्रम में पूर्व पार्षद नीरु भट्ट , कुसुम जोशी ,मंजू शर्मा ,जय थपलियाल,सतीश सती,.मेहरबान भण्डारी , सुषमा मैंन्दौलिया, अंजलि पंत,राज्य आन्दोलनकारी भुमा रावत , एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थिति रही ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here