आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रति पक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए , जरूरतमंद लोगों को कांग्रेसी नेता ने खाद्य सामग्री की वितरित

आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रति पक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए” जरूरतमंद लोगों को कांग्रेसी नेता ने खाद्य सामग्री वितरित की।गरीब व जरूरतमंद लोगों को कांग्रेसी नेता ने मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री के किट बांटे! साथ ही साथ आकिल अहमद जी ने लोगों के बीच जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और कोरोना से बचाव के लिए घरेलू उपाय सुझाये।साथ ही लोगो से जल्द वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।

कांग्रेस नेता आक़िल अहमद के द्वारा सहसपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत नया गॉंव(पेलियो) एंव झींवरहेड़ी में करीब 50 जरूरतमंद, बेसहारा , मजदूर लोगों एंव विधवा माँ बहनों को राशन माक्स सेनिटीज़टर सामग्री किट वितरण किए गए हैं।आकिल अहमद ने कहा कि हम लगातार लोगो को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जिसे करने में मौजूदा सरकार पूरी तरह से विफल साबित होती नजर आ रही है। जब से लॉकडाउन सुरु हुआ है तबसे हम लगातार जरूरतमंद लोगो की सहायता कर रहे हैं और करते रहेंगे ।

अभी तक तकरीबन 3100 से अधिक किट वितरित कर चुके हैं । और जो लोग सम्पन्न हैं उनसे भी आकिल अहमद ने अपील की है कि वे लोग भी सहायता के लिए सामने आए।
इस मौके पर शाहरुख, निजाकत अली ,, नसीबू हुसैन मोनू(उप प्रधान) सलमान मलिक,रिंकू, मुकुल, शेखर एवं कल्लू सहबान अली आदि समाज सेवी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here