नई दिल्ली -आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कुछ सूत्रों के अनुसार बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है। खबर यह भी है कि इस केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ इस महामारी सेअपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है। बता दें शिवसेना एवं शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से बाहर जाने तथा लोजपा कोटे से रामविलास पासवान के निधन के वजह से कई रिक्त स्थान खाली पड़ा है इसी के चलते इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पूर्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के संग कई बैठकें की हैं। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। खबर यह भी है कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं एनडीए के सहयोगी दलों के कुछ सदस्यों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलन सकती है। जानना है की किन मुद्दों पर हो सकती है और किन पर लिया जा सकता है अहम फैसला।