शनिवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह ने कैबिनेट मंत्री से निदेशालय के संरचनात्मक ढांचे के पुनर्गठन की मांग की। साथ ही वर्ष 2012 से उत्तीर्ण पशुधन प्रसार अधिकारी को डिप्लोमा वितरित करने, डिप्लोमा वेटनरी कॉउंसिल का गठन करने, मृत पशु का मृत्यु प्रमाण पत्र उसी जगह में सम्बंधित अधिकारी द्वारा निर्गत करने, पशु सेवा केंद्र व पशु चिकित्सालय में एक-एक सहायक को नियुक्त करने की मांग की।
साथ ही सभी पशु सेवा केंद्रों का पशु चिकित्सालय द श्रेणी में संविलयन करने, पशुधन प्रसार अधिकारी की सीधी भर्ती लोक सेवा आयोग से करवाने सहित 11 मांगे रखी गयी।
इस पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने सभी मांगो को बारीकी से सुना। इस संबंध में सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर सचिव पशुपालन श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक डॉ प्रेम कुमार, संयुक्त निदेशक नीरज सिंघल, डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश महा सचिव जगमोहन नोटियाल, संघ के सचिव एस पी पैन्यूली, देहरादून जिला के अध्यक्ष रमेश चंद भट्ट आदि मौजूद रहे।