क्रिसमस पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थल रहे गुलजार

देहरादून। क्रिसमस पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे, जिससे शहर के चैक चैराहों पर बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसकी वजह से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान रहे।
क्रिसमस पर शहर के लंढौर रोड, मलिंगार चैक, लाइब्रेरी, भगत सिंह चैक सहित कई चैक चैराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि चैक चैराहों पर पुलिस जवान तैनात रहे लेकिन वाहनों की अधिक संख्या और पुलिस फोर्स की कमी से व्यवस्था चरमरा गई।
उधर क्रिसमस पर जोशीमठ से लेकर औली तक पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गई है। औली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सोमवार को औली में चियर लिफ्ट का मजा लेने के लिए पर्यटकों की लाइन लगी रही। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते औली में सभी होटल और होम स्टे फुल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here