दुखद : उत्तराखंड का लाल सियाचिन में हुआ शहीद ,परिजनों में कोहराम…………

देहरादून। उत्तराखंड राज्य से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सियाचिन ग्लेशियर में देहरादून के भानियावाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए।
हवलदार जगेंद्र सिंह उम्र 35) पुत्र सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान देहरादून के भानियावाला स्थित थानों रोड़ पर कांडरवाला में रहते हैं।

उनके परिजनों को जगेंद्र के शहीद होने की सूचना सोमवार की देर रात मिली , जिसके बाद से उनके घर मे कोहराम मच गया और मातम पसर गया।वहीं कांडरवाला के पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता नरेंद्र नेगी ने बताया कि सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइंडिंग होने के कारण जगेंद्र शहीद हुए हैं। उन्होंने बताया की की चार साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। वो 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार थे। सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचने लगे हैं।
वहीं शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार तक पहुंच सकता है। शहीद के परिवार में उनकी पत्नी किरण चौहान, माता विमला देवी दो भाई अजबेन्द्र चौहान और मनमोहन चौहान हैं।उत्तराखंड देव भूमि यूं तो वीरों की भूमि है यहां का वीर जवान मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे देता है।ऐसे वीर शहीदों को सत -सत नमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here