भारी बारिश के कारण देहरादून से चार ट्रेनों का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है। बारिश के कारण विभिन्न स्टेशनों पर जलभराव होने के चलते देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें 17 जुलाई तक रद रहेंगी।मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के साथ ही हरिद्वार, लक्सर, दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों पर बारिश के चलते जलभराव की स्थिति है। जिसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।इसके साथ ही 15 जुलाई को मुज्जफरपुर जाने वाली राप्ती गंगा रद्द रहेगी। इसके साथ ही देहरादून काठगोदाम नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 जुलाई तक रद्द रहेगी। जबकि देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर का संचालन देहरादून नहीं हरिद्वार से किया गया।इसके साथ ही देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस लक्सर आउटर लाइन से जाएगी। इसके अलावा उपासना एक्सप्रेस देहरादून से रद्द कर दी गई है। इस ट्रेन का संचालन नजीबाबाद और रूड़की तक ही किया जाएगा। इसके साथ ही देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी भी 15 जुलाई को भी रद्द रहेगी। देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस और इंदौरी एक्सप्रेस का संचालन जारी रहेगा। ये ट्रेनें लक्सर के बाहर से होकर गुजरेंगी।