12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया रेंजर का घेराव

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को रेंजर को ही घेर लिया। दरअसल राजाजी टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से सटे बुल्लावाला, झबरावाला,दूधली, सिमलासग्रांट आदि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हाथी किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हाथियों की ओर से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से नाराज किसानों ने रामगढ़ रेंज के अंतर्गत बुल्लावाला स्थित वन चैकी पर पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई। साथ ही मौके पर पहुंचे रेंजर जयपाल सिंह रावत का घेराव कर समस्या के जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
स्थानीय ग्रामीण जावेद हुसैन, महताब अली ने कहा कि लगातार हाथियों ने किसानों की फसलें रौंद कर बर्बाद कर दी है। वन विभाग ना ही किसानों को कोई मुआवजा दे रहा है ना ही हाथियों की कोई रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा बाढ़ क्षतिग्रस्त पड़ी है। तो वही वन कर्मी गस्त में दिखाई नहीं दे रहे हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल व परमानंद बलूनी ने कहा कि वन विभाग की निष्क्रियता के चलते लगातार हाथियों के झुंड किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं। परंतु वन विभाग चिर निद्रा में सोया हुआ है। प्रशासन जंगली जानवरों से हमारी फसलों को नहीं बचा रहा है।
वहीं रेंजर जयपाल सिंह रावत ने बताया कि हाथियों की रोकथाम के लिए खाई खोदने कार्य आज से ही प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही सोलर फेंसिंग के लिए विभाग में बजट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही सोलर फेंसिंग भी लगाई जाएगी। वहीं वन कर्मियों की गस्त भी बढ़ाई जा रही है। वन चैकी में घेराव करने वालों में बशारत अली, मोहम्मद हनीफ, कन्हैयालाल, विजेंदर, मासूम अली, मंगल रौथान, महफूज अली, याकूब अली, जाकिर हुसैन, याकूब अली, अकरम अली, अल्ताफ आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!