त्यूनी: रडू-मुन्धौल मोटर मार्ग पर जगह-जगह पर आया मलबा , दुर्घटना को दे रहा न्यौता

त्यूनी। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण रडू-मुन्धौल मोटर मार्ग पर जगह-जगह पर मलबा आ गया है । जिससे चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि समय से विभाग द्वारा मलबा नहीं हटाया जाता है । मार्ग की हालत बहुत ही खश्ता है। रडू ग्राम पंचायत के प्रधान अशोक कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवंत राणा, ग्रामीण बिजेंदर, राजू ,सुशील एवं पूर्व प्रधान चंदन आदि का कहना है कि ये ही मार्ग आसपास के गांवों के साथ-साथ ही पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश को त्यूनी तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। परन्तु बरसात के दौरान ज्यादातर मलबा सड़क मार्ग पर आ जाता है। जिससे वाहनों की आवाजाही में भी मुश्किल हो जाती हैऔर साथ ही हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इसके चलते से वाहन चालकों को जोखिम उठाना पड़ रहा है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। लोनिवि के एसडीओ नरेंद्र रावत ने कहा कि मौके पर जेसीबी भेजकर उसके द्वारा मलबा हटा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here