12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में शराब तस्कर सक्रिय है। जिसके बाद पुलिस ने उनकी धरपकड के लिए प्लान तैयार किया। शुक्रवार देर रात्रि बस अड्ड परिसर में एक वैगनआर कार को पुलिस ने जांच के लिए रूकवाया। पुलिस देखते ही कार सवार एक दम घबरा गए। किन्तु पुलिस की मजबूत घेराबंदी के कारण वे भाग नही पाए। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। आरोपियों ने अपने नाम उत्कृष्ट भंडारी निवासी बमुंड चंबा टिहरी गढ़वाल तथा अरविंद गुनसोला निवासी धारमंडल नई टिहरी बताया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here