भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग थानों क्षेत्रों में कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 270 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चुनाव में शराब की मांग काफी बढ़ जाती है। ऐसे में शराब तस्कर भी काफी सक्रिय हो जाते हैं। जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चल रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मंगल बाजार इलाके में नमकीन फैक्ट्री के पास से पुलिस ने बलवीर सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पुलिस को कपड़े के थैले में 57 पाउच लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है।
वहीं दूसरा मामले में रेलवे क्रॉसिंग दोहरी परसा बरखेड़ी के पास का है। यहां पुलिस ने गुरजन्ड सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को 200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि पुलभट्टा थाने क्षेत्र में उन्होंने एक और तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here