नकदी और शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्ता कार से दो लाख 36 हजार रुपये बरामद

कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक दिल्ली नंबर की कार को रोककर उसकी तलाशी ली। कार मेें से 14 बोतल अंग्रेजी शराब और कार सवार के पास से 2 लाख 36 हजार रुपये बरामद किए गए। नकदी और शराब ढोने को लेकर पूछे गए सवाल में व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद से साकेत दिल्ली निवासी पवन कुमार को बरामद सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। कार सीज कर कोतवाली में खड़ा कर दिया गया है।उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक कार से दो लाख छत्तीस हजार रुपये की नकदी और 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने नकदी और अवैध शराब बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही नकदी और अवैध शराब ढोने में उपयोग की कई कार को सीज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here