56 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रामनगर। आमडंडा क्षेत्र में पुलिस ने कार में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के पास से 56 किलो गांजा बरामद हुआ है। तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया गया है।
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि आमडंडा के पास संदेह के आधार पर एक कार को रोका गया। जिस पर कार सवार लोग पसीना-पसीना हो गए। ऐसे में पुलिस का शक गहरा गया और कार को साइड में रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 56 किलो गांजा मिला। जिसके बाद तत्काल कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया।
एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मामले में हरजाप सिंह उर्फ जेपी निवासी नई बस्ती लालढांग (रामनगर) और ईश्वर सिंह निवासी ग्राम सीली तल्ली, थाना थलीसैंण (पौड़ी) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बरामद गांजे को कब्जे ले लिया है। जबकि, कार को सीज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here