डोईवाला सीएचसी के अनुबंध को समाप्त करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल का डोईवाला हॉस्पिटल पर पिछले 38 दिनों से जहां आंदोलन चल रहा है तो वहीं शासन-प्रशासन स्तर पर इस आंदोलन की अनदेखी होने से नाराज यूकेडी नेताओं और तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने आज शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए डोईवाला चौक तक रैली निकाली डोईवाला चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूकेडी की महिलाओं ने चक्का जाम लगाने की कोशिश भी की लेकिन भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल ने हैं महिलाओं के द्वारा जाम लगाने की कोशिश को नाकाम करते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए रखा इस बीच कुछ महिला आंदोलनकारियों से पुलिस महिला और महिला पुलिस कर्मियों की तीखी नोकझोक भी हुई।
यूकेडी नेताओं के साथ आंदोलकारी महिलाओं ने शासन प्रशासन पर आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि डोईवाला क्षेत्र की जनता को अच्छा और सस्ता स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद ने कहा कि हमारे साथी डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुबंध को समाप्त कराने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है अगर हमें आत्म बलिदान भी देना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे।