UKSSSC पेपर लीक: 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित, पहले तैयारियां पुख्ता करेगा आयोग

देहरादून: आधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की 5 अक्तूबर को आयोजित होने परीक्षा को अचानक स्थगित कर दिया है।

आधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने बीते 5 अक्टूबर को होने वाली CI Gr-II और ADO परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी और पारदर्शिता का दावा किया था। लेकिन अब बीते बुधवार को देर शाम आयोग द्वारा अचानक परीक्षा को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई है। आयोग ने बताया कि यह निर्णय अभ्यर्थियों की मांग और कुछ तैयारियों को और पुख्ता करने की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है। पिछले कुछ समय से स्नातक स्तर की परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण की जांच एसआईटी और सीबीआई के माध्यम से की जा रही है, जिससे आयोग विवादों में घिरा हुआ है। इस स्थिति के बीच आयोग ने आगामी परीक्षाओं को कुशलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने पर विशेष ध्यान दिया।

फीडबैक के आधार पर लिया गया फैसला

बीते बुधवार दोपहर तक मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में परीक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की जा रही थी। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया था कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुँचें, लेकिन अब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि यह निर्णय अभ्यर्थियों के सुझाव और फीडबैक के आधार पर लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी 12 अक्तूबर को होने वाली परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति बाद में घोषित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here