उमेश कुमार ने किसानों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया

देहरादून। हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में प्राकृतिक आपदाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने हरिद्वार जिले को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा था। इस बाढ़ ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया था। किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई। उमेश कुमार ने बताया कि कई किसानों के पास तो बीज खरीदने के पैसे भी नहीं हैं। हरिद्वार आपदा के दौरान कई किसानों की सदमे से मौत हो गई। हरिद्वार जिले का किसान सबसे ज्यादा कष्ट में है। बाढ़ ने उसका सब कुछ बर्बाद कर दिया। लक्सर में कोई ऐसी जगह नहीं थी, जहां बाढ़ के पानी ने अपना कहर ना बरपाया हो।उमेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के कारण कई इलाकों में हालत इतने खराब थे कि वहां सेना और एसडीआरएफ की मदद से पहुंचा गया। उमेश कुमार का आरोप है कि कई मंत्री और नेता अपने काफिले के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तो गए, लेकिन उसका धरातल पर कोई असर नहीं दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here