22.3 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जोगीवाला से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में बैठक हुई|

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून द्वारा “गणतंत्र नमन” कार्यक्रम के तहत दिनांक 26 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक रेंजर्स ग्राउंड, सेंट थॉमस स्कूल के सामने, देहरादून में आयोजित की जा रही छः दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती मधु चौहान, अध्यक्ष, जिला पंचायत, देहरादून एवं विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र मलिक, सहायक निदेशक, केवीआईसी, देहरादून द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विभाग की सहायक निदेशक डॉ0 संतोष आशीष एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री एनएस नयाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मंगला देवी इंटर कॉलेज एवं सेंट थॉमस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान सारिका राणा, दूसरा स्थान मिहिर रावत एवं तीसरा स्थान विदुषी जोशी ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं विभागीय प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय कलाकारों एवं विभागीय पंजीकृत दल द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

विभाग द्वारा लगाई जा रही इस चित्र प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश की आजादी की पहली लड़ाई से प्रारंभ होकर देश के आजाद होने तक की पूरी यात्रा को दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उत्तराखंड के सह-राज्य कर्नाटक की संस्कृति एवं सभ्यता को भी चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।

कार्यक्रम के दौरान 26 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन मुख्य मंच पर उत्तराखंड एवं कर्नाटक के सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। चित्र प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत संबंधी योजनाओं को भी दर्शाया गया है। इस अभियान के तहत केवीआईसी द्वारा लगभग 40 स्टॉल्स लगाए गए हैं जिसमें प्रत्येक प्रदेश की मुख्य उत्पादकता को दर्शाया गया है साथ ही एमएसएमई द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत एवं स्टार्टअप इंडिया से संबंधित लगभग 30 स्टॉल्स इस प्रदर्शनी के दौरान लगाए गए हैं।

मतदाता जागरूकता एवं इस वर्ष भारत द्वारा की जा रही जी-20 की अध्यक्षता को भी इस चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।
विभाग की सहायक निदेशक डॉ0 संतोष आशीष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से उक्त चित्र प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आह्वान किया गया, जिससे लोगों को देश की स्वतंत्रता एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!