उत्तर प्रदेश के कानपुर के डीजी कॉलेज की छात्रा अदीबा की आत्महत्या करने की एक बड़ी वजह सामने आ रही है। बताया जा रहा है की उसका एक परिचित कपड़ा कारोबारी ही उसकी मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में उसके खिलाफ मोबाइल नंबर की सीडीआर से पुख्ता सबूत प्राप्त हुए हैं। उसी के आधार पर पुलिस द्वारा उसे आरोपी बनाकर जेल भेजने की तैयारी की रही है। फिलहाल वह फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।मेस्टन रोड मछली टोला निवासी अदीबा डीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थीं। 9 मई की सुबह अदीबा ने कॉलेज की छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। ग्वालटोली पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि बेकनगंज निवासी कपड़ा कारोबारी अदनान की अदीबा से बातचीत होती थी और वह उसका परिचित है।
आठ मई की रात काफी देर तक दोनों ने फोन पर बातचीत की थी। 9 की सुबह भी दोनोंके बीच बात हुई थी । उसके बाद अदीबा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस की आशंका है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इससे अदीबा तनाव में थी। आखिर में परेशान होकर खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बताया जा रहा है की अदीबा ने कोई भी सुसाइड नोट नहीं लिखा था। न ही किसी से कोई बात शेयर की थी। इसलिए आत्महत्या करने की वजह नहीं पता चल सकी थी। वहीं पुलिस ने अदीबा के दोनों मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवा रही थी। सीडीआर आने में एक सप्ताह का वक्त लग गया। इस दौरान आरोपी अदनान मौका देख फरार हो गया। हालांकि एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि शीग्र से अतिशिग्र आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।