22.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024

जैन समाज के द्वारा उपनीती संस्कार आयोजन संपन्न

 

देहरादून स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में उत्तरांचल जैन समाज के द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री विबुद्ध सागर जी महाराज श्री समर्पण सागर जी महाराज सुश्री अर्हत सागर महाराज के सानिध्य एवं अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद के महामंत्री कर्म योगी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार जैन भारती एवं पंडित अशोक कुमार जैन शास्त्री इंदौर के निर्देशन में आचार्य परंपरा के अनुरूप भव्य उप नीति संस्कार संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में 8 वर्ष से ऊपर की अवस्था वाले बालक बालिकाओं को मंत्रोचार पूर्वक संस्कारित किया गया, आज प्रातः 6:00 बजे से श्री दिगंबर जैन मंदिर माजरा से संस्कार के योग्य बालक बालिकाओं को बग्गी पर बिठाकर गाजे बाजे के साथ भजन गाते हुए कार्यक्रम स्थल श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लाया गया यहां सर्वप्रथम आचार्य संघ के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण की विधि पंडित अशोक जैन शास्त्री इंदौर ने संपन्न करवाई अनंतर पंडित सुरेंद्र कुमार जैन भारती ने देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी के समक्ष बालक बालिकाओं का का सरलीकरण विधान पूर्वक मंत्रोचार के साथ शुद्धीकरण किया गया यहां उल्लेखनीय है ,

की कल मंत्रोचार के साथ बालकों का मुंडन संस्कार किया गया था पंडित अशोक जैन शास्त्री ने सभी बालक बालिकाओं को संस्कारित कर उन्हें तिलक माला आदि धारण करवाई शरीर शुद्धि दिशा शुद्धि मन वचन काया शुद्धि के साथ यज्ञोपवीत धारण करवाया गया परम पूज्य श्री समर्पण सागर जी महाराज ने बालकों को प्रतिदिन देव दर्शन रात्रि भोजन त्याग मध्य मास आदि वैष्णो के व्यसनों के त्याग के नियम दिलाएं समाज के अध्यक्ष श्री सुकमाल चंद जैन श्री एस के जैन श्री विनोद जैन आदि ने बुरहानपुर से पधारे डॉ सुरेंद्र जैन भारती एवं इंदौर से पधारे पंडित अशोक जयंत शास्त्री का साल उढा कर सम्मान किया इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र जैन भारती के द्वारा लिखित सार्थक संवाद और डॉक्टर नरेंद्र कुमार जैन सनावद द्वारा लिखित 60 के पाठ ग्रंथों का विमोचन किया गया। डॉक्टर रोहित जैन कार्यक्रम संयोजक ने संस्कार के महत्त्व संबंधी प्रतिज्ञा पत्र भरवाए अनंतर सभी बालकों ने जिन अभिषेक एवं शांति धारा की। परम पूज्य आचार्य श्री विबुद्ध सागर जी महाराज ने सभी संस्कारित बच्चों को रजत मेडल प्रदान किए, श्री समर्पण सागर जी महाराज ने पुस्तकें पेन एवं अन्य उपहार बालक बालिकाओं को प्रदान किए । इस महत्वपूर्ण आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावक गण अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष श्री सुकमाल चंद जैन,मंत्री डॉक्टर रोहित जैन , महामंत्री लोकेश जैन,जैन समाज देहरादून के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, श्री एस के जैन , एम के जैन , जैन धर्मशाला के अध्यक्ष सुनील जैन मंत्री संदीप जैन , अरुण जैन,विजय जैन,भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्य कारी अध्यक्ष नरेश जैन राहुल जैन,अशोक कुमार जैन, बल्ब वाले श्रवण कुमार जैन ऋषिकेश ,प्रेम चंद जैन विकास नगर ,बालेश जैन, प्रवीण जैन वस्त्र विक्रेता, मीडिया संयोजक गोपाल सिंघल,रचना जैन,सुमन जैन,मोनिका जैन ममलेश जैन,कौशल जैन,ज्योति जैन,सोनम,सुदेश जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के अनुयायी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!