हत्यारों को शरण व हथियार उपलब्ध कराता था, कबाड़ी की दुकान वाला , दुकान सील

जामिल की मुंडिया तिराहा बाजपुर के पास हुसैन ट्रेवल्स के नाम से एक कबाड़ी की दुकान है जानकारी में आया है कि जामिल द्वारा बाजपुर थाना पर पंजीकृत मुकदमा F.I.R. संख्या 254 / 22धारा 302 /34 भादवि बनाम जतिनशादी में विवेचना व ० उ० नि ०द्वाराअपराधियों का सहयोग करते हुए इस प्रकार की कई घटनाओं में प्रयुक्त डण्डो का इंतजाम कर अभियुक्त गणों को दिया गया ।जिसकी तलाशी जारी है ।वही जानकारी में यह भी आया है कि जालिम द्वारा यह कबाड़ी की दुकान भी गलत तरीके से बनाई हुई है इस पर नगर पालिका बाजपुर के माध्यम से मुण्डिया कलां तिराहा पर स्थित हुसैन ट्रेवल्स के नाम से कबाड़ी की दुकान को सील कराया गया है प्रशासन द्वारा भी भूमि के संबंध में जांच की जा रही हैबताया गया कि यदि यह जमीन भूमि अतिक्रमण की जदमैं आती है तो जल सेजल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here