आज देहरादून के एक निजी होटल में नीरज कुमार के द्वारा एक प्रेसवार्ता की गई। इस प्रेसवार्ता में नीरज कुमार निर्देशक पुलस्त्य इंडस्ट्रियल पार्क देहरादून ने पंकज भाई उर्फ पंकज सैनी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। जो कि सहरानपुर का रहने वाला है। वहां बहुत समय से ब्लैकमेलिंग व उगाई का काम कर रहा है। जिसको हरिद्वार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। ये व्यापारियों को अपना निशाना बनता है। और उनको फेसबुक के माध्यम से अपने जाल में फंसाता है। फिर फेसबुक के माध्यम से लोगों को डरने धमकाने का काम करता है। नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि हमारी जमीन पर इंडस्ट्रीय पार्क की जमीन पर लगभग 10 बीघा में 500 के०वी० का सोलर प्लाट लगा है। जिसमें अभियुक्त द्वारा उन से 3500000 की नगद डिमांड की गई। और हमारे ऊपर गलत आरोप लगाने की धमकियां दी गई। जिस पूरी नहीं होने पर हमें जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसको लेकर उन्होंने हरिद्वार पुलिस में मुकदम दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस द्वारा उनको उगाई की रकम के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया। नीरज कुमार का कहना है कि ऐसे लोगों के ऊपर कठोर से कठोर करवाई की जाए ताकि और कोई व्यक्ति इनके जाल में ना फंसे।