ट्रकों चालकों के विवाद के बाद आबकारी कर्मी ने किया फायर, दो लोग हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

बगवाड़ा भट्टा क्षेत्र में दो ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया। इसका पता चलते ही ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इस पर एक ट्रक चालक पक्ष के लोग बाइक पर आ गए और उनकी ग्रामीणों से नोकझोंक और मारपीट हो गई।

आरोप है कि इस दौरान खुद को आबकारी विभाग में कांस्टेबल बताने वाले ने ग्रामीणों पर फायर कर दिया और अपने साथियों संग फरार हो गया। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही दोनों पक्षाें से पूछताछ शुरू करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात एक ट्रक राजस्थान से लालपुर स्थित एक फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान बगवाड़ा भट्टा के पास किसी बात पर लालपुर निवासी ट्रक चालक से उसका विवाद हो गया। इससे सड़क पर जाम लग गया।

यह देख बगवाड़ा भट्टा निवासी शेखर समेत अन्य ग्रामीण आए और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद तब मामला शांत हो गया था। लेकिन लालपुर निवासी ट्रक चालक राजस्थान के चालक को लालपुर में देख लेने की धमकी देने लगा।

साथ ही उसने काल कर अपने भाई और साथियों को बुला लिया। कुछ देर बाद बाइक सवार तीन युवक आए और राजस्थान के ट्रक चालक से मारपीट करने के साथ ही ग्रामीणों से गाली गलौज करने लगे। इस पर ग्रामीणों और बाइक सवार के बीच हाथापाई हो गई।

आरोप है कि इस दौरान खुद को आबकारी कर्मी बताने वाले बाइक सवार एक युवक ने फायरिंग कर दी। इससे मौके पर एकत्र लोग भड़क उठे। यह देख बाइक सवार युवक भाग निकले।

सूचना पर बगवाड़ा चौकी से एसआई मोहन जोशी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में लोग आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बगवाड़ा चौकी पहुंचे।

सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि वाहनों के टक्कर लगने के बाद विवाद हुआ था। इसमें एक पक्ष के साथ मौजूद आबकारी सिपाही की ओर से फायरिंग की बात सामने आई है। इसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here