देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ी कैंट में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में कई बहनों से राखी बंधवाई। इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश की किसी भी बहन-बेटी को कोई परेशानी हो तो मेरे कार्यालय से संपर्क करे। हमारा प्रयास रहेगा कि उनकी परेशानी का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण कर एक भाई होने का कर्तव्य निभा सकूं।
देहरादून के गढ़ी कैंट में बीते कुछ दिन पहले रक्षाबंधन का समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में प्रदेश की कई महिलाएं शामिल हुई थी, बड़ी संख्या में महिलाओं के पहुंचने से व्यवस्थाएं चरमरा गई। पुख्ता इंतजाम न होने से क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस समारोह के दौरान प्रदेश की कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को राखी बांधी।
सीएम धामी ने इस खास मौके पर सभी बहनों से कहा कि इस समारोह में वो मुख्यमंत्री नहीं बल्कि उनके भाई के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की किसी भी बहन-बेटी को कोई परेशानी हो तो मेरे कार्यालय से संपर्क करे। उनका प्रयास रहेगा कि उनकी परेशानी का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण कर एक भाई होने का कर्तव्य निभा सकूं।
जल सखी योजना होगी शुरू
इस दौरान सीएम धामी ने यह भी कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी में वृद्धि के लिए जल सखी योजना शुरू की जाएगी। हम ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के रखरखाव आदि का कार्य भी आउटसोर्स के आधार पर महिलाओं को देने का कार्य शुरू कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नए कनेक्शन, बिल वितरण, बिल वसूली और योजनाओं के रखरखाव का काम आउटसोर्स के आधार पर महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया जाएगा।