भारत के सुप्रसिद्ध इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में पहुंचकर लाखों लोग अब तक उठा चुके हैं भरपूर आनंद और मजेदार लुत्फ़

देहरादून में  इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में जहां कई आकर्षक खूबसूरत प्रोडक्ट आइटमों की भरमार है, वहीं रोजा हर्बल केयर स्टॉल पर महिलाओं के लिए खास बॉडी केयर प्रोडक्ट आइटम भी एक के साथ एक फ्री के रूप में बेशुमार मौजूद है, जिनकी खरीदारी महिलाओं और युवतियों द्वारा जमकर की जा रही है I अब तक लाखों लोग न सिर्फ यहां के भरपूर आकर्षण एवं स्वादिष्ट हजारों बेहतरीन से बेहतरीन व्यंजनों के स्वाद लेकर काफी अधिक मन हृदय से आनंदित हो चुके हैं, बल्कि साथ ही आकर्षित एवं मन हृदय को गहराइयों से छू लेने वाली कलाकारी से निर्मित वस्तुओं को देख एवं खरीददारी करके भी इस मेले की यादें अपने मन मस्तिष्क में समाहित कर चुके हैं I यही कारण है कि कई लोग प्रतिदिन लौट लौट कर इस आकर्षण का केंद्र बने ग्रैंड ट्रेड फेयर में पहुंचकर यादों को और ज्यादा समेटने में लगे हैं I
महिलाओं की सुंदरता में चार-चांद लगाने वाले आकर्षक बॉडी केयर प्रोडक्ट आइटम मेले में लेकर आए चेन्नई के राव चरण सिंह नारायण के स्टॉल पर तमाम बॉडी केयर के आइटमों को लेने के लिए मुख्य रूप से महिलाओं और युवतियों का आकर्षण बना हुआ है I हर्बल बॉडी केयर प्रोडक्ट “एक के साथ एक फ्री” का ऑफर मुख्य रूप से मेले में है I हर्बल बॉडी केयर स्टॉल पर स्टॉल के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्टाल में मुख्य रूप से हर्बल के अनेक पेय आइटम के साथ ही बालों को सुंदर एवं सिल्की बनाने वाले हेयर एंड स्कैल्प शैंपू, कोकोनट शैंपू, रोजमेरी शैंपू, ग्रीन एप्पल शैंपू,हेन्ना तुलसी शैंपू, सोया प्रोटीन शैंपू, हर्बल स्किन टोनर, आंवला हेयर ऑयल, मॉइश्चराइजिंग लोशन, बॉडी केयर लोशन, मसाज क्रीम, कोल्ड क्रीम, नीम फेस पैक, सैंडल फेस पैक, रोज फेस पैक, फ्रूट क्रीम, दांतों को साफ और सुंदर रखने वाले ज़िगजैग टूथब्रश, एलोवेरा जेल, शाही उबटन फेस पैक, हैंड वॉश ऑरेंज स्प्लैश, थर्मो हर्ब फेस पैक ट्रांसपेरेंट बाथिंग बार, फेयरनेस ब्लीच क्रीम, फ्रूट ब्लीच क्रीम, तुलसी पोमेड आदि हर्बल फेशियल आइटम बॉडी केयर आइटम एक के साथ एक फ्री स्कीम के साथ मेले में मौजूद हैं I
उत्तराखंड की राजधानी दून में चल रहे इस आकर्षक एवं भव्यतम मेले में आज भी करीब करीब सभी स्टालों से जमकर खरीदारी हुई, जिससे कि स्टॉल संचालकों के चेहरे खिले रहे I मुख्य बात यह है कि लोगों में खरीदारी के लिए प्रतिदिन बहुत ही अधिक उत्साह का माहौल देखा जा रहा है I बारिश हो या धूप हो, दोनों ही सुहावने मौसम में खरीदारों एवं मेले में मनोरंजन के लिए आए लोगों में बहुत ही उत्साह उमड़ रहा है I बीते 8 दिनों से निरंतर आकर्षण का मुख्य केंद्र बन चुके देहरादून के विशाल ग्राउंड में आयोजित इस मेले में खरीदारी का निरंतर सिलसिला बना हुआ है I इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में लोगों एवं खरीदारों को ऐसी ऐसी वस्तुएं अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जो कि उन्होंने शायद ही देखी होंगी I बहुत से उत्पाद तो बेहतरीन आकर्षक बयां कर रहे हैं I ग्रैंड ट्रेड फेयर के मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत का कहना है कि इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में महिलाओं नौजवानों, युवतियों, बच्चों का उत्साह निरंतर आसमान को छू रहा है I मेले में आज बहुत ही रिकॉर्ड तोड़ भीड़ दूर दराज़ से आ रहे लोगों, खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही I
लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here