देहरादून के एक निजी होटल में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपने SUV पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S और कॉम्पैक्ट SUV XUV 7XO शामिल हैं।इस लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ और किसान नेता देवेन्द्र चौधरी मौजूद रहे। वहीं प्रीमियर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश सूरी ने दोनों वाहनों की खासियतों की जानकारी दी महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S एक 7-सीटर वाहन है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹19.95 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसमें 210 किलोवाट की पावर के साथ आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Level-2+ ADAS और 7 एयरबैग शामिल हैं।वहीं दूसरी ओर, महिंद्रा की कॉम्पैक्ट SUV XUV 7XO की शुरुआती कीमत ₹13.66 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह वाहन पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसमें Level-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं।कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि दोनों मॉडलों की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि इनकी डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।







