उत्तराखंड: बेटियों को नवरात्र पर सरकार की सौगात, पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के शासनादेश जारी

चम्पावत: बेटियों को सरकार ने नवरात्रि पर बड़ी सौगात दी है। चंपावत में बेटियों के लिए प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जा रहा है, मंत्री रेखा आर्य ने इसके शासनादेश भी जारी कराये हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने हिंदू नव वर्ष के पहले दिन नवरात्रि की शुभ वेला पर उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों के लिए शानदार तोहफा दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत में बनने वाले उत्तराखंड के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी किया है। रेखा आर्य ने इस स्पोर्ट्स कॉलेज को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सरकार की ओर से महिला खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा बताया और कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में इस महिला कॉलेज के निर्माण की घोषणा की थी। अब अत्याधुनिक खेल तकनीक के साथ सुसज्जित उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने जा रहा है।

पहली किश्त जारी

मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त के सापेक्ष वित्त विभाग द्वारा कार्य पूर्ति एवं कियान्वयन किये जाने हेतु सुसंगत मद में बजट की उपलब्धता के आधार पर कुल बजट लगभग 256 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में रू. 5.15 लाख (रू० पांच लाख पन्द्रह हजार मात्र) अवमुक्त कर व्यय करने की राज्यपाल महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।

महिला खिलाडियों के लिए उच्चस्तरीय कॉलेज

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में उत्तराखंड सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में महिला खिलाड़ियों की अच्छी खासी संख्या है लेकिन उत्तराखंड में लड़कियों को एक खिलाड़ी के रूप में तैयार करने के लिए कोई बड़ा संस्थान समर्पित नहीं है, अब चंपावत में स्तरीय गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनने के बाद यह कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here