22.1 C
Dehradun
Wednesday, April 2, 2025
Google search engine

उत्तराखंड: UKPSC को अब तक नहीं भेजा अधियाचन, पीसीएस परीक्षा को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

देहरादून: उत्तराखंड में पीसीएस भर्ती के संबंध में विभागों द्वारा बेहद लापरवाही की जा रही है। कार्मिक विभाग ने की मांग को विभागों ने जनवरी माह में अब तक पूरा नहीं किया है। विभागों की इस लापहरवाही पर उत्तराखंड शासन ने अब सख्त रुख अपनाया है। भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी ने अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर में पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि 25 जून 2025 को निर्धारित की गई है। लेकिन लोक सेवा आयोग को अब तक कार्मिक विभाग की ओर से रिक्तियों का अधियाचन नहीं भेजा गया है है। शासन ने 4 जनवरी को विभागों को पत्र भेजकर रिक्तियों की मांग की थी, लेकिन विभागों की धीमी कार्यप्रणाली के कारण पीसीएस भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही है।

अब होगा अधियाचन जारी

विभागों की इस लापरवाही पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बीते सप्ताह कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागों को चेतावनी दी है। उन्होंने विभागों को शीघ्रती-शीघ्र सभी रिक्तियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। इसके पश्चात, अब विभागों की ओर से धीरे-धीरे रिक्तियों की जानकारी भेजी जाने लगे हैं। कार्मिक विभाग सभी विभागों से मिली जानकारी को एकत्र कर एक अधियाचन तैयार करेगा, इस अधियाचन को राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। आयोग द्वारा अधियाचन का अध्ययन कर इसमें पाई जाने वाली कमियों को दूर किया जाएगा। इसके बाद ही पीसीएस भर्ती का विज्ञापन जारी होगा।

पीसीएस प्री परीक्षा तिथि में न हो बदलाव

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अभ्यर्थियों द्वारा अनुरोध किया गया है कि पीसीएस प्री परीक्षा 25 जून को निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाए। जिससे परीक्षा कैलेंडर में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आश्वासन दिया है कि अधियाचन भेजने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके बाद इंतजार इस बात का है कि आयोग द्वारा निर्धारित तिथि पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती हिया या नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!