उत्तराखण्ड : 5वीं और 8वीं पास युवाओं को मिला सुनहरा मौका निकली सरकारी पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर कम होते ही राज्य सरकार ने रिक्त पदों को भरने की तैयारी में शुरू कर दी है।तो वहीं, एक बार फिर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार योवाओं को एक सौगात दी हैं। बता दें कि जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून जिले की तरफ से 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 18 वर्ष से लेकर 51 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते है। वहीं, इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पर्वतीय क्षेत्र के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 5वीं पास है, जबकि मैदानी क्षेत्र के अभ्यर्थी का 8वीं पास होनाआवश्यक है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर 2021 है। जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के हेतु आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि होमगार्ड्स के जिला कमांडेंट डॉ. राहुल सचान ने बताया कि कार्यालय जिला कमांडेंट, होमगॉर्ड्स देहरादून ने उत्तराखण्ड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत होमगॉर्ड्स स्वयं सेवक के रिक्त 108 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों हेतु संबंधित विकासखण्ड और क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं। भर्ती संबंधी आवेदन पत्र और जानकारी कार्यालय जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून 1/8 ए आशीर्वाद एन्क्लेव चकराता रोड से प्राप्त किया जा सकता है, जो कि पूर्ण रूप से निशुल्क है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here