32.6 C
Dehradun
Saturday, April 5, 2025
Google search engine

उत्तराखंड साठ साल के बुजुर्ग ने आदमखोर गुलदार से लड़कर बचाई जान ——

देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दें कि एक ऐसी घटना पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील से आई है।जहां 4 किलोमीटर दूर डोली गांव में गुरुवार दोपहर को प्रताप राम रोजाना की तरह जानवरों को चराने के लिए जंगल गए थे तभी अचानक झाड़ी में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया जिससे प्रताप राम बुरी तरह जख्मी और घायल हो गए लेकिन प्रताप ने साहस दिखाते हुए जान बचाने के लिए गुलदार से करीब 10 मिनट तक उसे खदेड़ने की मशक्कत की इस दौरान प्रताप राम ने बचाव के लिए जोर-जोर से हल्ला मचा दे रहे जिस पर बुजुर्ग की आवाज सुनकर निकट के खेतों में काम कर रही महिलाये दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पत्थर फेंकने लगी जिसको देख गुलदार डर गया और जंगल की तरफ भाग गया हालांकि इस मामले में प्रताप राम की जान तो बच गई लेकिन उनके सिर पीठ और हाथ पैरों में गंभीर घाव हो गए हैं गांव के प्रधान संतोष पंत ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है एंबुलेंस न मिलने पर ग्रामीणों ने घायल को निजी वाहन से ही अस्पताल तक पहुंचाया डॉक्टरों के मुताबिक गुजर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है तो वही दिनदहाड़े गुलदार के हमले की घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने गुलदार की चहलकदमी रोकने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगवाने को तथा गुलदार पकड़ने की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!